राजपुरोहित समाज से जुडी अच्छी खबरे देखने के लिए देखिए यह वेब ब्लोग। जुडे रहे हमारे साथ।आपके सुझाव मुझे 70162 64246 पर वोटसेप करे।
१. समाज की जाजम शोशल समूह का पुष्कर मे होगा स्नेह मिलन॥ २. एडवोकेट लीलाकँवर राजपुरोहित बनी जालौर जिला बालकल्याण समिति की अध्यक्ष। ३. निहारिका राजपुरोहित (पालनपुर) को मिला सन्मान । ૪.जोरावरसिंह कनोडिया का सीईओ का हुआ सन्मान॥ ५. गौशाला मे तन मन धन से सहयोग करे।

Tuesday 1 October 2019

सभी राजपुरोहित-बन्धू जो स्वयं का व्यवसाय , व्यापार , दुकान या अच्छी तनख्वाह पाने वाले इसके भागी होंगेे । प्रत्येक प्रतिष्ठान अथवा व्यवसायी को प्रतिवर्ष भाग-स्वरुप दान-राशि ₹-5100 -पांच हजार एक सौ रुपए प्रतिवर्ष निमित्त तय किया है।जो कि सभी राजपुरोहित-बन्धु देने के अधिकारी हैं ।


।। श्री ब्रह्मणे नम: ।।
            ।। श्री खेतेश्वराय नमः।।
सम्पूर्ण भारत एवं विश्व में रहने वाले समस्त राजपुरोहित बंधुओं के कल्याणार्थ , राजपुरोहित समाज के विकासार्थ , सभी बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुमहाराज श्री के आदेश से ब्रह्मधाम पर यह प्रस्ताव पारित किया गया ।
सभी राजपुरोहित-बन्धू जो स्वयं का व्यवसाय , व्यापार , दुकान या अच्छी तनख्वाह पाने वाले इसके भागी होंगेे ।
प्रत्येक प्रतिष्ठान अथवा व्यवसायी को प्रतिवर्ष भाग-स्वरुप दान-राशि ₹-5100 -पांच हजार एक सौ रुपए प्रतिवर्ष निमित्त तय किया है।जो कि सभी राजपुरोहित-बन्धु देने के अधिकारी हैं ।
ब्रह्मधाम से पूरे भारत-भर में रसीद-बुकें भिजवाई गई है।
कोई भी बन्धुअपने गांव-शहर में रसीद द्वारा नकद भुगतान कर सकता है। अथवा  "श्री ब्रह्माजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास " के नाम से चैक द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं। अथवा सीधे बैंक खाते में भी "श्री ब्रह्मजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास " श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा
AXIS BANK- IFS-CODE
-UTIB0001057
A/C No.- 919010063051197
में भी बैंक में जमा करवा सकते हैं।
अपना नाम , गांव , व्यवसायिक पता एवं मोबाइल नम्बर अवश्य दें ।
सीधे बैंक खाते में जमा करवाने वाले बन्धु भुगतान की विगत एवं स्वयं की विगत श्री ब्रह्माजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास
श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा को देकर अपना नाम दर्ज कराएं ।
चैक द्वारा देने/भेजने वाले बन्धु चैक के पिछे/साथ अपनी विगत अवश्य दें ।
           सम्पर्क-सूत्र
      7300198801
      9414108801
   ।। जयश्री खेतेश्वर।।
श्रीब्रह्माजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ- आसोतरा जिला-बाडमेर (राज.)

No comments: