राजपुरोहित समाज से जुडी अच्छी खबरे देखने के लिए देखिए यह वेब ब्लोग। जुडे रहे हमारे साथ।आपके सुझाव मुझे 70162 64246 पर वोटसेप करे।
१. समाज की जाजम शोशल समूह का पुष्कर मे होगा स्नेह मिलन॥ २. एडवोकेट लीलाकँवर राजपुरोहित बनी जालौर जिला बालकल्याण समिति की अध्यक्ष। ३. निहारिका राजपुरोहित (पालनपुर) को मिला सन्मान । ૪.जोरावरसिंह कनोडिया का सीईओ का हुआ सन्मान॥ ५. गौशाला मे तन मन धन से सहयोग करे।

Tuesday 24 December 2019

ब्रह्मधाम आसोतरा में प्रेम सभा व नेत्र शिविर का आयोजन हुआ।

प्रेमसभा ओर नेत्र शिविर आयोजन 
  श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में सोमवार को तीर्थ गादीपति संत श्री 1008 श्री  तुलसाराम जी महाराज के सान्निध्य में प्रेम सभा आयोजित हुई। इसमें देश व प्रदेश से राजपुरोहित समाज व अन्य समाजों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

तीर्थ पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी मंदिर, बैकुण्ठ धाम, शिवधूणा व अन्य मंदिरों के दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। जयकारे लगाने के साथ भजन गाए। इससे माहौल धर्ममय बना रहा। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहने से मेले सा नजारा नजर आया।
इस दौरान 27वीं प्रेमसभा हुई। इसमें देश व प्रदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। तीर्थ गादीपति संत श्री  तुलसाराम जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि गाय, गुरु व माता-पिता पूजनीय है। सदैव इनकी सेवा व सम्मान करें। इससे परिवार में खुशहाली आएगी। प्रेम पूर्वक जीवन जीते हुए एक- दूसरे का सम्मान व सहयोग करें। महंत निर्मलदास जी, संत सत्यानंद जी ने भी प्रवचन देते हुए धर्म का अनुसरण व सेवा कार्य करने की बात कही।

न्यास कोषाध्यक्ष रामलाल जी राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर वेदान्ताचार्य ध्यानाराम जी , कनाना मठ महंत परशुराम जी , काशीनाथ करड़ा, गाजीपुरा के प्रेमभारती जी, बाबू जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत व महात्मा मौजूद थे।

नेत्र शिविर आयोजित- गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज की प्रेरणा से 27वां श्री खेतेश्वर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ. विकास पालीवाल व उनकी टीम ने सेवाएं देते हुए 104 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए। दानदाता डायालाल-रावता पांचलोड़ की तरफ से चश्में व शॉल वितरित किए गए। 914 मरीजों की जांच की गई। 810 मरीजों को दवाई व चश्में वितरण किए गए।
जागरण का आयोजन - रविवार रात जागरण आयोजित हुआ। इसमें भजन गायक प्रकाश माली , श्याम पालीवाल, सुजान सिंह नवडिय़ा, हरिसिंह व अन्य कलाकारों ने ईश व गुरु वंदना के भजनों की प्रस्तुति दी।

ये थे मौजूद- बीकानेर महापौर सुशीला जी राजपुरोहित, दलपतसिंह जी दिनकर, पूर्व मंत्री अमराराम जी चौधरी, छगनसिंह जी राजपुरोहित, शंकरसिंह जी भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जी चौहान, सभापति सुमित्रा जी जैन, उप सभापति हेमलता जी सुंदेशा, पुलिस अधीक्षक शरद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जी नागरिक मौजूद थे। मनफूलसिंह जी आडसर ने संचालन व न्यास महामंत्री बाबूसिंह जी कालूड़ी ने आभार ज्ञापित किया।







No comments: